मुरादाबाद में डॉक्टर चला रहा Fake Currency का बड़ा धंधा, मजदूरों से बाजार में खपा रहे 100-500 के नोट
मुरादाबाद। Fake Currency News : बाजार में कोई सामान ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं। मुरादाबाद के बाजार में बड़े पैमाने पर नकली नोट फैल चुके हैं। पुलिस ने नकली नोट के धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग मजदूरों के जरिए बाजार में नकली नोट खपाने की तैयारी में थे।
डॉक्टर सप्लाई करता था नकली नोट
नकली नोटों के साथ मझोला थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक लाख रुपये के नकली नोट मिले। आरोपितों ने बताया कि कुंदरकी के डाॅॅॅ. नफीस उन्हें नकली नोट की सप्लाई करता था। असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देता था।
छोटे दुकानदारों को बनाते थे शिकार
पकड़े गए आरोपित इन नोटों को बाजार में मजदूरों के माध्यम से छोटी दुकानों में खपाने का प्रयास करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। हालांकि इस गिरोह का सरगना डाक्टर नफीस अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बाजार में नकली नोट खपाने के तीन आरोपितों को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नौशाद काम के लिए मजदूरों को फंसाता था
बीते कई दिनों से इन आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी थी। रामपुर जनपद थाना स्वार के मुहल्ला चकमेन निवासी नौशाद खां बाजार में नकली नोट खपाने का काम कर रहा था। यह मजदूरी करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाता था,इसके बाद उनसे असली नोट लेकर दोगुना नकली नोट देता था।
मुखबिर की सूचना के बाद आरोपित को पकड़ने के लिए जयंतीपुर चौकी प्रभारी राशिद अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस के बिछाए जाल में आरोपित नौशाद के साथ ही रहीस निवासी खलल वाली मस्जिद थाना कटघर जनपद मुरादाबाद व मुहम्मद हसीब निवासी कमालपुर थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद को पकड़ लिया गया।
500, 200, 100 रुपये की मिली गड्डी
आरोपितों के पास से पांच सौ के नोट की एक गड्डी, सौ के नोट की दो गड्डी, दो सौ के नोट की एक गड्डी बरामद की गई। जांच में पता चला की सभी नोट नकली है। पूछताछ में आरोपित नौशाद ने बताया कि उसकी कपड़े की दुकान है। बीते वर्ष एक शादी समारोह में वह मुरादाबाद आया था।
इसी दौरान उसकी मुलाकात डाक्टर नफीस निवासी कमालपुर थाना कुंदरकी से हुई थी। उस दौरान नफीस ने उसे असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने की जानकारी दी। जिसके बाद वह उसके साथ मिलकर काम करने लगा था। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही इस गिरोह के सरगना डाक्टर नफीस को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपित को पकड़ा
आरोपितों को पकड़ने के लिए बीते 15 दिनों से पुलिस की टीम जुटी थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जयंतीपुर चौकी प्रभारी राशिद अली स्वयं ग्राहक बनकर आरोपितों को फोन किया था। आरोपितों से दो लाख रुपये के नकली नोट मांगे गए थे। लेकिन वह एक लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गए।
जिसमें 50 हजार रुपये नौशाद लेकर आया था,जबकि रहीस 30 हजार रुपये और मुहम्मद हसीब 20 हजार रुपये लेकर आए थे। जयंतीपुर की मलिन बस्ती में तीनों आरोपितों को बुलाया गया था। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों आरोपितों को पकड़ लिया।
दूसरी बार पकड़ा गया है नफीस
कुंदरकी के कमालपुर गांव निवासी डाक्टर नफीस नकली नोटों का सबसे बड़ा सौदागर है। बीते पांच साल में वह दो बार नकली नोटों के साथ पकड़ा जा चुका है। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह पुराना धंधा शुरू कर देता है। साल 2018 में सबसे पहले नोएडा पुलिस ने उसे नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इसके बाद छह फरवरी 2021 को अमरोहा पुलिस ने सात लाख रुपये के नकली नोट के साथ उसे गिरफ्तार किया था। कुंदरकी थाने में साल 2018 में नफीस के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार दसवीं पास नफीस को गांव में लोग डाक्टर के नाम से जानते हैं। वह साल 2017 में मझोला थाना क्षेत्र में एक पैथलैब का संचालन करता था। हालांकि नोएडा में नकली नोट के साथ पकड़े जाने के बाद उसने पैथलैब को बंद कर दिया था।
गड्डी में मिली रामपुर के बैंक की स्लिप
नकली नोट की गड्डी में रामपुर जनपद की दि न्यू कापरेटिव बैंक की स्लिप लगी मिली है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि ग्राहक को विश्वास दिलाने के लिए बैंक की स्लिप लगाकर आरोपित देते होंगे। लेकिन इस मामले में पुलिस संबंधित बैंक के अफसरों से भी पूछताछ करेगी।
सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि भारतीय करेंसी में जिस कागज का प्रयोग किया जाता है,वही कागज इन नोटो को बनाने के लिए किया गया है। इस संबंध में केंद्रीय जांच एजेंसियों को पुलिस ने रिपोर्ट भेजी है।
फरार आरोपित पर 25 हजार का इनाम घोषित
एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि फरार आरोपित डाक्टर नफीस को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम गठित की गई है। इसके साथ ही उसे पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा रहा है। आरोपित की गिरफ्तार करने के साथ ही नकली नोट की पूरी चेन का पता लगाया जाएगा।