IAS Officers Transferred : उत्तर प्रदेश में 12 IAS अफसरों का तबादला, चार प्रतीक्षारत अफसरों को भी मिली तैनाती
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 12 आइएएस अफसरों (IAS Officers) का तबादला किया है। इनमें चार प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी तैनाती मिली है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए उनमें ज्यादातर सचिवालय में ही तैनात किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में शासन तथा जिला प्रशासन में काम की समीक्षा के बाद से तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को भी 12 आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है। बीते कई महीने से प्रतीक्षा (Wait List) में चल रहे चार अधिकारियों को भी कार्यस्थल पर तैनात किया गया है।
सरकार ने विशेष सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को अपर श्रमायुक्त, कानपुर के पद पर तैनात किया गया है। प्रतीक्षारत आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर भेजा गया है। इसी तरह से वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह एवं कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रतीक्षारत अमृत त्रिपाठी अब विशेष सचिव नियोजन के पद पर काम करेंगे। विशेष सचिव नियोजन विवेक कुमार को विशेष सचिव गृह तथा विशेष सचिव गृह अटल राय को अपर आयुक्त उद्योग (कानपुर) बनाया गया है।
विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन डा. अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, श्रीमती संदीप कौर को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से विशेष सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव गृह रविन्द्र पाल सिंह अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्य करेंगे।
विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग, अधिशासी निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम एवं अधिशासी निदेशक सचिवालय सत्कार संस्थान एवं सचिव सतर्कता आयोग, ओम प्रकाश वर्मा अब अपर आयुक्त वाणिज्य कर होंगे। विशेष सचिव निवोजन विभाग तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग राम नारायण सिंह यादव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर भेजा गया है।