वरिष्ठ आइएएस रेणुका कुमार की अचानक केंद्र से यूपी वापसी, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश काडर की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी रेणुका कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उनके मूल काडर में वापस भेजने का निर्णय किया है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उप्र काडर में उनकी तत्काल वापसी के लिए मंजूरी दे दी है। रेणुका कुमार अभी केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात हैं। एक वर्ष बाद ही केंद्र की ओर से उन्हें उप्र वापस भेजने के निर्णय को लेकर नौकरशाही में काफी चर्चा रही।
रेणुका को प्रदेश में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
रेणुका कुमार 1987 बैच की आइएएस अधिकारी हैं। राज्य सरकार ने उन्हें पिछले साल 30 जून को केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव पद पर तैनाती के लिए कार्यमुक्त किया था। उस समय वह अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा और राजस्व के पद पर तैनात थीं। उनकी गिनती ईमानदार, कर्मठ और तेजतर्रार आइएएस अफसरों में होती है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल था।
इससे पहले वह वर्ष 2000-05 तक केंद्र में तैनात रहीं जिसमें से 2002-05 के दौरान उनकी तैनाती प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर डायरेक्टर रही। दूसरी बार वह 2009-14 के दौरान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहीं। उनकी सेवानिवृत्ति तिथि अगले वर्ष 30 जून है। ऐसे में अचानक केंद्र से उन्हें उप्र वापस भेजे जाने के निर्णय को लेकर नौकरशाही में अटकलें लगाई जा रही हैं। केंद्र के पंचायती राज मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात उनके पति सुनील कुमार भी 1987 बैच के उप्र काडर के आइएएस अधिकारी हैं।