Uttar Pradesh

UP Gold Silver Price Today: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी में फिर सोना-चांदी के दाम उछले

Gold Silver Price 28 July : भारतीय सर्राफा बाजार ने गुरुवार यानि 28 जुलाई को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आज के दाम पर नजर डालें तो पिछले दिन के मुकाबले सोने और चांदी दोनों के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हालांकि लखनऊ में न सोने का दाम बदला है न चांदी का। वहीं गोरखपुर में सोने के दाम तेजी दिखी, लेकिन चांदी स्थिर रही।
लखनऊ में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का दाम कल जितना ही यानी 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, चांदी 59,000 प्रति किलो रही। कानपुर में 24 कैरेट सोना कल 52,200 का बिका था जबकि चांदी का भाव 58,100 प्रति किलो था। आगरा में 24 कैरेट सोना 52,650 प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 57,600 प्रति किलो पर बिकी।

गोरखपुर में गुरुवार को 24 कैरेट सोना 53,100 जबकि चांदी का भाव 57,000 प्रति किलो था। मेरठ की बात करें तो सोना 52300 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57300 रुपये प्रति किलो बिकी है। वहीं बरेली में सोना 52200 प्रति 10 ग्राम और चांदी 55600 प्रति किलो बिकी है। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोना का रेट ज्यादा, सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है। वहीं जहां सोने का रेट ज्यादा होता है उस दुकान में मेकिंग चार्ज 10 परसेंट से 20 परसेंट तक वसूला जाता है। यानी सोना सस्ता तो मेकिंग चार्ज महंगा और सोना महंगा तो मेकिंग चार्ज सस्ता। ज्वैलर्स इस रास्ते या उस रास्ते कमाई कर ही लेते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!