Crime

जिलाधिकारी ने 5 लोगों को 6 महीने के लिए किया जिला बदर

अम्बेडकरनगर। जिला मजिस्ट्रेट सैमुअल पॉल एन ने एक ही गाँव के चार लोगों सहित पांच को 06 महीना के लिए जिला बदर कर दिया है जिसमें टाण्डा का भी एक अभियुक्त शामिल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट सैमुअल पॉल एन ने उत्तर प्रफर्ष गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत पांच लोगों को जिला बदर का आदेश दे दिया है। 06 माह के लिए हुई जिला बदर की कार्यवाही में दो सगे भाई भी शामिल हैं।

मालीपुर थानाक्षेत्र के खपुरा गाँव निवासी अरुण कुमार यादव उर्फ भुल्ली पुत्र राम सूरत यादव, वरुण कुमार यादव उर्फ भल्लूर पुत्र राम सूरत यादव सहित उसी गाँव के प्रभात पुत्र राम जन्म व कुलदीप पुत्र रामयज्ञ को भी जिला बदर लिया गया है। टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल निवासी मोहम्मद आलम पुत्र महबूब आलम को भी 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त कार्यवाही सम्बन्धित थानाध्यक्ष की रिपोर्ट व पुलिस कप्तान अजीय कुमार सिन्हा की संतुति पर किया है। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त आदेश 20 जुलाई से लागू किया गया है।

Read also : संदिग्ध परिस्थितियों में जली विवाहिता के मामले में 5 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!