साधु का वेश, बसहा बैल लेकर भिक्षाटन, बिहार में पकड़े गए यूपी के छह मुस्लिम युवक
हाजीपुर. बिहार में साधु बनकर हिंदू समाज की भावना से खिलवाड़ करने वाले छः संदिग्ध मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. मामला वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से जुड़ा है. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर सुबह-सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल भी बरामद किया गया है.
सभी संदिग्ध उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो सावन के महीने में बसहा बैल लेकर मोहल्लों में घूमते थे और भिक्षाटन करते थे. बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने आरोप लगाया है की कई दिनों से ये लोग साधु का वेश धारण कर मोहल्लों में घूम रहे थे. सभी बसहा बैल लेकर गली-गली घूमते थे और लोगों से पैसा या अनाज मांगते थे.
इनके बारे में सूचना मिली की सभी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं, जिसकी पड़ताल की गई और आज सभी को पकड़ लिया गया. आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है की सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं जो किसी न किसी संगठन से जुड़े हैं और साजिश के तहत जिले में घूम रहें हैं.
हालाकि पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि वो भीख मांगकर अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे. बताया जा रहा है की इस तरह का काम करने वाला एक पूरा ग्रुप है जो कई जिलों में इसी तरह साधु बनकर घूमता है. यह भी बताया जा रहा है कि हाजीपुर में भी कई जगहों पर और भी लोग हैं जो मुस्लिम हैं लेकिन साधु के वेश में घूम-घूमकर भीख मांगने का काम करते हैं.
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पहले तो मेडिकल जांच करायी जिसके बाद सभी के नाम पते का वेरिफिकेशन कराया गया. एसपी मनीष ने बताया कि सभी के नाम पते का सत्यापन कराए जाने के बाद बॉन्ड बनाकर सभी को छोड़ दिया गया है. एसपी ने बताया कि सभी गरीब तबके के लोग हैं जो भिक्षाटन कर अपना जीवन-यापन करते हैं. वहीं इनके साथ मिले बैल को गौशाला के हवाले कर दिए जाने की बात भी कही जा रही है