Maharajganj

बवासीर को जड़ से ख़त्म करती है क्षारसूत्र – डा जितेंद्र 

बवासीर को जड़ से ख़त्म करती है क्षारसूत्र – डा जितेंद्र 

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर. 

आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हस्पिटल में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक स्वास्थ्य गोष्ठी एवं पिपरा रसूलपुर में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।सर्व प्रथम गोष्ठी कीं शुरुआत हुई जिसमें आयुर्वेद द्वारा असाध्य बीमारीयो का उपचार पर प्रकाश डाला गया । गोष्ठी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर डा विंध्या चंद्रन ने कहा कि आयुर्वेद का मूल आरोग्य है यह चिकित्सा प्रकृति प्रदत्त अयवयो से होता है.

असाध्य बीमारियाँ जैसे अधकपारी, सायनुसायटीस ,बाँझंपन आदि का उपचार आयुर्वेद द्वारा सम्भव है।इसके बाद शल्यकर्म विभाग के प्रवक्ता एवं क्षारसूत्र विशेषज्ञ डा जितेंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बवासीर ,भगन्दर,फ़िस्चुला का समस्या हर घर घर में है जो ग़लत आहार एवं अनियमित दिनचर्या के कारण होता है जब क़ब्ज़ की समस्या अधिक हो जाती है तो असाध्य बीमारियों का जन्म होता है ,बवासीर में क्षार सूत्र विधि से सर्जरी ही सफल है ।

उन्होंने यह भी बताया की अब क्षार सूत्र बिधि से सर्जरी आईटीएम अस्पताल में प्रारम्भ हो चुका है।इस विधि में जड़ीबूटियों के स्वरस से प्रयुक्त सूत्र से सर्जरी होती है । इसके बाद रीडर एवं चर्मरोग विशेषज्ञ डा किरण ने कहा कि इस तराई के क्षेत्र में चर्म रोग एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है रोगों में सफ़ेद दाग,सोरियसिस, एक्ज़िमा,दाद , खुजली, सुन्नपन आदि का उपचार आयुर्वेद के जड़ी बूटियों ,तेल ,रस एवं भस्म के द्वारा सम्भव है।उन्होंने ने यह भी बताया की हमारे आसपास की ऐसे वनस्पतियाँ है जिसमें बाकुचि पर प्रकाश डालते हुए चर्मरोग में चमत्कारिक प्रभाव से अवगत कराया ।

स्वास्थ्य शिविर में डा अरहम , काय चिकित्सा विशेषज्ञ डा अनामिका, डा अनिशा ,डा राकेश ,डा आशुतोष ने कुल 155 मरीज़ों का उपचार किया।शिविर में शुगर की जाँच ,बीपी,पल्स,नाड़ी परीक्षा ,नेत्र जाँच आदि किया गया।शिविर में ड़ा छोटेलाल ने योग क्रियाओं के माध्यम से रोगों का निदान बताया ।

शिविर संयोजक डा देव चंद्रा ने बताया कि इस तरह का स्वास्थ्य शिविर कराने के पीछे एक ही उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को आयुर्वेद कि जानकारी हो पावे एवं अपने आसपास जड़ी बूटियों के बारे में भी जाने।जनपद के प्रत्येक ग्रामसभा में नियत रूप से शिविर लगाने का लक्ष्य है जिससे आयुर्वेद क्रांति को बल मिल सके ।वही राहुल, नंदू,श्वेता, अन्नपूर्णा, करिश्मा, गुलशन ,अंगिरा ने मरीजो का उपचार में मदद् किया।ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने आये हुए मरीज़ों एवं चिकित्सकों का देखभाल किया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!