Local

गीली और कच्ची चन्द लकड़ियां गिराए जाने से नहीं जल पा रहे हैं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव

टाडा(अम्बेडकरनगर) : नगर पालिका  टांडा क्षेत्र में गीली और कच्ची चन्द लकड़ियां गिराए जाने से कड़ाके की ठंड में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जल पा रहे हैं जिससे  क्षेत्र वासियों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है टांडा नगर पालिका द्वारा क्षेत्र के 24  स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है इन स्थानों पर किसी दिन हरी लकड़ी तो किसी दिन गीली  लकड़ी गिराई जा रही हैl

इसके अलावा जो लकड़ियां गिर रही हैं वह भी अल्प मात्रा में है जिससे  लोगों को अलाव के लिए तरसना पड़ रहा है सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने के लिए  लाखों रुपए का भारी-भरकम टेंडर कराया गया लकड़ियों का यह टेंडर तो हो गया लेकिन नगरपालिका और कि ठेकेदार दोनों की मिलीभगत से गीली व कच्ची लकड़ियां गिराई जा रही हैंl

और जो लकड़ियां गिराई जा रही होगी अल्प मात्रा में गिराए जा रही है जिससे कुछ ही  घंटे में अलाव जलकर समाप्त हो जाते हैं ऐसे में  शासन की मंशा तार-तार हो रही है शासन की मंशा है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जले जिससे कोई ठंड से न मर सके  लेकिन नगर पालिका द्वारा लाखों का टेंडर निकाल कर भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा हैl

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!