UP : फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवक ने किन्नर से रचाई शादी फिर भाई और रिश्तेदारों ने भी उसके साथ की दरिंदगी
कन्नौज। किन्नर ने पीलीभीत के एक युवक पर शादी के बाद भाई और रिश्तेदार के साथ मिलकर दुष्कर्म करने व मतांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। किन्नर का आरोप है कि आरोपित ने पहले स्वयं को हिंदू बताया था। बाद में वह कानपुर में इस्लाम कुबूल करने का दबाव बनाने लगा। उसके साथ लूटपाट भी की। किन्नर ने पीलीभीत के बीसलपुर थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
शहर के एक मोहल्ला निवासी किन्नर ने बताया, फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती जनपद पीलीभीत के कस्बा बीसलपुर के पिघइयां रोड ग्यासनगर निवासी कलीम मिर्जा पुत्र मोअज्जिन मिर्जा से हो गई। वह उसके घर आकर रहने लगा। उसने बीती 10 मई को फर्रुखाबाद में उसके साथ निकाह किया और अगले दिन कानपुर कचहरी में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद वह उसे बीसलपुर ले गया, जहां आरोपित के अलावा उसके भाई एवं भाई के साले ने दुष्कर्म किया। वह कन्नौज चली आई तो कलीम यहां आया और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर घर में रखा सात तोला सोना व आधा किलोग्राम चांदी व दो लाख रुपये लेकर भाग गया।
इसके बाद वह थाना बीसलपुर पहुंची तो पुलिस ने मामला कन्नौज का होने के कारण उसे यहां भेज दिया। किन्नर ने मोबाइल फोन पर बताया कि उसकी तबीयत खराब चल रही है, इस वजह से दवा लेने कानपुर के एलएलआर अस्पताल (हैलट) आई हुई है। वह जल्द कन्नौज आकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि किन्नर ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।