जीएसटी की मार, हर घर पर बढ़ेगा भार, आज से महंगा हो गया ये सभी सामान, दूध और पनीर के दाम में आया अंतर
Lucknow। नॉन ब्रांडेड उत्पादों और पैक्ड दूध, दही, पनीर, मक्खन पर सोमवार से पांच फीसद जीएसटी लग गया है। इससे हर घर की रसोई का बजट बिगड़ेगा, तो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर और बोझ बढ़ जाएगा। जीएसटी का असर दाल, चावल, आटा, मैदा सहित मुरमुरे के दाम भी बढ़ेंगे। दालों के दामों पर पहले से ही महंगाई है, तो चावल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही अब बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पनीर पकौड़े के पनीर के लिए भी अधिक दाम चुकाने होंगे।
ये होगा अंतर
10 किग्रा नान ब्रांडेड आटा, 250 रुपये, 262.5 रुपये
एक किग्रा नान ब्रांडेड मैदा, 36, 37.80 रुपये
एक किग्रा नान ब्रांडेड सूजी 36, 37.80 रुपये
एक किग्रा नान ब्रांडेड चावल, 60 रुपये, 63 रुपये
एक किग्रा नान ब्रांडेड गुड़, 35, 36.75 रुपये
एक किग्रा नान ब्रांडेड मुरमुरा, 60 रुपये, 63 रुपये
400 ग्राम पैक्ड दही, 30 रुपये, 31.5 रुपये
200 ग्राम पैक्ड दही, 16 रुपये, 16.8 रुपये
200 ग्राम पैक्ड पनीर, 72 रुपये, 75.6 रुपये
100 ग्राम मक्खन, 52 रुपये, 54.6 रुपये
500 मिली दूध का पैकेट, 30 रुपये, 31.50 रुपये
एक लीटर दूध का पैकेट, 59 रुपये, 61.95 रुपये