दोस्तपुर( सुल्तानपुर) तीन दिन पूर्व आंधी में टूटे तार को जोड़वाने गई पुलिस टीम पर हमला ,दोमहिला सिपाही व तीन पुरुष सिपाही घायल ,चले ईंट पत्थर, मची अफरा तफरी, विधायक के हस्तक्षेप से 151 में आरोपियों को रात में हुआ चालान, महिलाओं को पंहुचाने गयी पुलिस गाड़ी पर चलाये गए पत्थर, संविदा लाइनमैन की तहरीर पर तीन महिला सहित कुल पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बस्तीपहाड़पुर (कामतागंज) निवासी दीपक के घर के पास से 440 बोल्ट का विद्युत तार आंधी में तीन दिन पहले टूट कर गिर गया था.
जेई नेबू लाल ने संविदा लाइन मैन आई 0पी0डी0एफ0अजय तिवारी निवासी पसियापारा दोस्तपुर ,शरदकुमार व इंद्रेश कुमार से तार जुड़वाने के लिए शनिवार को 5बजे साम को भेजा, तार जोड़ने गये कर्मचारी जब तार जोड़ना चाहा तभी दीपक कुमार, अश्वनी कुमार सुत गण रामलोचन दीपक कुमार की मां रेखादेवी, बहिन शशिकला, खुश्बू अमादा फौजदारी हो कर तार जोड़ने से मना किया व जान से मारने की धमकी दी, संविदा लाइनमैन 112पी आर बी पुलिस को सूचना दी, मौके पर पंहुची पीआरबी से भी सभी उलझ गए.
आखिर थाना से दो महिला सिपाहियों के साथ कयी पुलिस घटना स्थल पर पंहुच कर सभी को पकड़ कर गाड़ी पर बिठाना चाहा महिलाओं ने एक जुट होकर महिला सिपाहियों में से मनोज कुंद्रा की बाल पकड़ कर लटक गई व लात घूसों से पिटाई करने लगी मौजूद पुलिस वाले किसी तरह महिला पुलिस को छुडा़ कर मामला काबू में किया ईंट पत्थर व मार पीट में दोनो महिला सिपाही व तीन पुरुष पुलिस को चोटे आई पुलिस सभी को थाना लाई.
विधायक के गांव का मामला होने के कारण रात 9बजे सभी का 151 में चालान कर पुलिस उप जिलाअधिकारी कादीपुर से निजी मुचलका पर रिहा करा कर,पुलिस सरकारी एंबूलेंश गाड़ी से बस्तीपहाड़पुर छोड़ने पंहुची तभी लोग पुनः पुलिस पर ईंट पत्थर चलाने लगे जिससे अफरा तफरी मच मच गई, 11,30बजे रात को दीपक ने रेखा, शशिकला, को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां दोनो की डाक्टरी कराया.
उधर पुलिस ने चोटहिल महिला सिपाहिओ व, पुरुष सिपाहियों का डाक्टरी मुआयना कराई तीनो को टीट मेंट करा कर घर भेज दिया गया पुलिस मौके पर आए दीपक को अपनी कस्टडी में ले लिया,पुलिस ने संविदा लाइनमैन अजय तिवारी की तहरीर पर दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, रेखादेबी, शशिकला व खुश्बू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया,घायल महिला सिपाही की तरफ से पांच नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.
दीपक ने आरोप लगाया कि वीडिओ बनाने से नाराज पुलिस वाले मेरी बहिनों को बुरी तरह मारा, थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र ने आरोप लगया कि महिला सिपाही समझाने का प्रयास कर रही थी तभी वहां मौजूद महिलाओं ने महिला पुलिस पर आक्रमण कर दिया सभी पांचो के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा व आत्मघाती हमला के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है,पुलिस की तरफ से चोटहिल मनोज कुंद्रा, भावना यादव, हिमांशू सचान, मो0आमिर,मोहित की डाक्टरी कराया गया.