भारत नेपाल बार्डर पर जाँच न होने से सरकारी समितियों से खाद पहुंच रहा नेपाल.
भारत नेपाल बार्डर पर जाँच न होने से सरकारी समितियों से खाद पहुंच रहा नेपाल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ सोनौली.
महराजगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समितियों से भारतीय खाद को सीमा पार भेज दिया जा रहा है, जिसमें जिम्मेदार अपनी चुप्पी साधे हुए हैं तथा दुकानदार प्रति बोरी तस्करों से सौ रुपए अधिक लेकर मालामाल हो रहे हैं तो वहीं किसान खाद मिलने की आस लगाए निराश हो रहे हैं। ऐसे में किसानों की चिंता ना ही स्थानीय प्रशासन को है और ना ही सम्बन्धित अधिकारियों को ऐसे में समितियों के लोग अपनी मोटी कमाई के कारण किसानों के हिस्से की खाद नेपाल भेजने के मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं, तथा किसान कंगाल बने हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी स्थित सरकारी खाद की दुकान से आए दिन किसानों के हिस्से का खाद आसानी से नेपाल भेज दिया जा रहा है। किसानों के हिस्से का खाद सीमा-पार पहुंचने के कारण स्थानीय किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ऐसे में अपनी मोटी कमाई के कारण दुकानदार हर बार किसानों के साथ छलावा कर रहा है जिससे स्थानीय किसानों में रोष व्याप्त है।
सूत्र बताते हैं कि तस्करों से प्रति बोरी खाद पर सौ रुपए अधिक लेकर समिति के दुकानदार खाद को आसानी से दे देते हैं जिसके बाद खाद नेपाल पहुंचाकर प्रति बोरी 150 से 200 रूपए तस्कर अधिक पाकर नेपाल भेज देते हैं। तत्पश्चात लाईन में लगे किसान खुद को ठगा महसूस करते हुए निराश होकर घर लौट जाते हैं। वहीं पिछले मंगलवार को सेखुआनी स्थित समिति से परसामलिक थाना क्षेत्र के एक सीमाई गांव में स्थित एक तस्कर को 40 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध करवाया गया.
जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने छापेमारी किया लेकिन दुर्भाग्य रहा कि छापेमारी के दो घंटे पूर्व ही खाद नेपाल पहुंच चुका था। वहीं उक्त के सम्बन्ध में सेखुआनी स्थित समिति के जिम्मेदार कुछ भी सुनने को भी तैयार नहीं हैं बल्कि बौखलाते हुए कहा कि हम किसी को भी खाद दें यह हमारी जिम्मेदारी है खाद किसको देना है और किसको नहीं यह सिर्फ हम तय करेंगे। जिम्मेदारों का कहना रहा कि शिकायत करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि पूरा सिस्टम मिलाकर चलाना पड़ता है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.