Uttar Pradesh

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद रवि किशन ने रामगढ़ झील में उठाया कयाकिंग का लुप्त

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद रवि किशन ने रामगढ़ झील में उठाया कयाकिंग का लुप्त.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ गोरखपुर/रामगढ़.

  • रामगढ़झील में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। झील में गुरुवार की सुबह कयाकिंग का औपचारिक शुभारंभ हो गया। अब शहर के लोगों के साथ बाहर से आने वाले सैलानी कयाकिंग का भी मजा ले सकेंगे।
 गोरखपुर: रामगढ़झील में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। झील में गुरुवार की सुबह कयाकिंग का औपचारिक शुभारंभ हो गया। अब शहर के लोगों के साथ बाहर से आने वाले सैलानी कयाकिंग का भी मजा ले सकेंगे। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद रवि किशन शुक्ला की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया। मंत्री और सांसद ने खुद इसे चलाकर आनंद लिया।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इसके लिए पांच कयाकिगं मंगाया गया है। कयाकिगं एक तरह की नाव, जिसमें एक या दो लोग बैठकर तेजी से उसे चला सकते हैं। करीब 30 हजार रुपये की एक कयाकिगं पर एक साथ दो लोग बैठ सकेंगे। इसके साथ सुरक्षा से जुड़े उपकरण भी होंगे। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद नौकायन के शौकीन लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे। इसे स्वयं भी चलाया जा सकेगा। ताल में छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं भी हो सकती हैं। नौकायन को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए जीडीए लगातार नाव की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। नावों का संचालन करने वाली फर्मों से और नाव मंगाने को कहा गया है।
रामगढ़झील में आने वाले पर्यटकों के लिए नौकायन सर्वाधिक आकर्षण है। डबल डेकर नाव से लेकर स्पीड बोट तक में लाइन लगी होती है। मोटर से चलने वाली इन नावों पर लोग खूब आनंद उठाते हैं। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि पहली बार रामगढ़झील में कयाकिगं चलाई गई। इससे झील की खूबसूरती और बढ़ेगी और पर्यटकों का रोमांच भी बढ़ेगा। इस दौरान एडीजी अखिल कुमार, राष्ट्रीय तैराक संतोष श्रीवास्तव, कृष्ण चंद पाठक आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम गोरखपुर.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!