Uncategorized

UP: जेल में एक महिला और 23 पुरुष कैदी मिले HIV पॉजिटिव, मच गया हड़कंप और फिर…

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला कारागार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला समेत कुल 24 कैदी एक साथ एचआईवी पॉजिटिव हो गए. 24 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होते ही जेल से लेकर प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई. जेल प्रशासन ने सभी बंदियों का जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराकर उपचार शुरू करवा दिया है.

इस घटना पर जेल अधीक्षक ने कहा कि संबंधित सभी लोगों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जो कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं, वे सभी ड्रग एडिक्ट हैं. नशे के चलते ही उनकी गिरफ्तारी हुई है. इनमें से अधिकांश गंगोह, बेहट, देवबंद और मिर्जापुर के कैदी हैं. ये कैदी पांच से सात माह के अंतराल में जेल में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग अब इन कैदियों के परिवारों की जानकारी लेकर उनके सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर जेल में कैदियों की कुछ जांचें की थीं, जिनमें एचआईवी की जांच भी हुई थी. रिपोर्ट में 24 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें एक महिला और बाकी पुरुष बंदी हैं. अब जेल प्रशासन इन कैदियों की हिस्ट्री खंगालने में लगा है ताकि एचआईवी संक्रमण का सोर्स पता चल सके. इन बंदियों को इलाज के लिए राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी और एंटी रेट्रो वायल थेरेपी सेंटर (एआरटी सेंटर) को लेटर भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, जिला कारागार में 2200 से ज्यादा कैदी हैं. कुछ दिनों पहले जांच के लिए शिविर लगाया गया था, जिन कैदियों में टीबी के लक्षण दिखाई दिए थे. उनकी एड्स की जांच भी कराई गई थी. 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेल में बंद पांच कैदियों के एड्स का इलाज पहले से चल रहा है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!