Maharajganj

पीजी कॉलेज के प्राचार्य को मिली प्रोफेसर की उपाधि

पीजी कॉलेज के प्राचार्य को मिली प्रोफेसर की उपाधि.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

  • 40 वर्षों से दे रहे उच्च शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं.
  • बी एड विभागाध्यक्ष डॉ उमेश यादव भी बने प्रोफेसर.

महराजगंज l हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महविद्यालय खलीलाबाद के राजनीति विज्ञान विभाग में एक शिक्षक के रूप में 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले और उसके पश्चात उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित प्राचार्य के रूप में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में विगत 1 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रहे राजनीतिशास्त्री डॉ दिग्विजय नाथ पांडे को उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश प्रोफेसर पद नाम प्रदान किया है l डॉक्टर पांडे के साथ ही बी एड विभागाध्यक्ष डॉ उमेश यादव को भी प्रोफ़ेसर पद नाम मिला है l डॉ दिग्विजय नाथ पांडे व डॉ यादव को प्रोफ़ेसर पदनाम प्राप्त होने पर महविद्यालय सहित समाज से जुड़े अनेक लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी है l डॉक्टर पांडे वर्तमान में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कार्य परिषद और विद्या परिषद के सदस्य भी हैं l
पीजी कॉलेज के प्राचार्य के रूप में 1 वर्ष के छोटे से कार्यकाल में पीजी कॉलेज को विकास की दिशा में गतिमान बनाने वाले तथा सकारात्मक सोच के साथ महाविद्यालय को आगे बढ़ाने की संकल्पना को मूर्त रूप देने का प्रयास करने वाले डॉक्टर पांडे बताते हैं कि वे एक शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन पिछले 40 वर्षों से करते आ रहे हैं और अब 1 साल का छोटा सा कार्यकाल और शेष बचा है और यहां प्रोफेसर पदनाम मिलने से मेरे अंदर और भी ऊर्जा गई है और बचे हुए कार्य को पूरी ऊर्जा के साथ उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्र में पीजी कॉलेज को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे l
डॉक्टर पांडे को प्रोफेसर पदनाम प्राप्त होने पर प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अजय मिश्रा शिक्षक डॉ अक्षय कुमार नियंता राहुल सिंह डॉ प्रशांत पांडे डॉ विजय आनंद मिश्रा गोपाल सिंह छट्ठू यादव गुलाब चंद धर्मवीर डॉ शान्ति शरण मिश्र विधि नारायण यादव श्रवण पटेल संतोष राव ने बधाई दी है, और कहा है कि इनके प्रोफेसर पद पर चयनित होने से महाविद्यालय का नाम और ऊंचा होगा l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!