महज 2500 सौ रूपये पर डोल गया UP पुलिस का ईमान : घर से भागी लड़की को बरामद कर हड़पे ढाई हजार, एसपी ने 14 पुलिसकर्मियों को हटाया

-
महज 2500 सौ रूपये पर डोल गया UP पुलिस का ईमान : घर से भागी लड़की को बरामद कर हड़पे ढाई हजार, एसपी ने 14 पुलिसकर्मियों को हटाया
आजमगढ़. यूपी पुलिस की कार्यशैली ने एक फिर विभाग की छिव की धूमिल कर दिया है। जिसके चलते एसपी को कार्रवाई करनी पड़ी। एसपी ने 14 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। इनमें चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल घर से भागी किशोरी को बरामद करने को लेकर फरिहां पुलिस चौकी के 14 पुलिसवालों पर पैसा हड़पने का आरोप लगा था। इसको एसपी ने गंभीरता से लिया और आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी। महिला का आरोप था कि उसकी बेटी घर से 30 हजार रुपये और मोबाइल लेकर कहीं चली गई थी। बाद में निजामाबाद थाने के फरिहां चौकी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने किशोरी के मोबाइल लौट दिए लेकिन रुपये नहीं। इस मामले की जांच एसपी ने एसपी ट्रैफिक को सौंप दी थी।
जांच में सामने आया कि किशोरी के पास सिर्फ ढाई हजार रुपये थे, लेकिन चौकी पुलिस ने पैसे नहीं लौटाए। जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसपी ने शुक्रवार को चौकी प्रभारी फरिहां ज्ञानप्रकाश और कांस्टेबल सौरभ को निलंबित कर दिया। साथ ही अन्य सभी 12 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि लाइन हाजिर होने वाले पुलिसवालों को महिला अपराध से जुड़े मामलों सहित अन्य में किसी प्रकार की कार्रवाई करनी है, इसकी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।