बकरीद श्रावण मास व कांवड़ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने दल बल के साथ किया मार्च
हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया
-
बकरीद श्रावण मास व कांवड़ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने दल बल के साथ किया मार्च
बलिया आगामी त्योहार बकरीद व श्रावण के दौरान कांवड़ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना बांसडीहरोड क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया गया पैदल मार्च
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर’द्वारा आगामी त्योहार बकरीद व श्रावण मास के दौरान कांवड़ के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।
जिसका आरम्भ थाना बांसडीहरोड अन्तर्गत परिखरा से प्रारम्भ हुआ जो शंकरपुर बाजार, शंकरपुर तिराहा, शंकरपुर देवी माता मन्दिर से थाना बांसडीहरोड होते हुए कस्बा बांसडीहरोड पर पहुंचकर समाप्त हुआ
इस दौरान विभिन्न नागरिकों से वार्ता की गई तथा बालिकाओं, महिलाओं, व्यापारियों तथा आमजन से जनसंवाद स्थापित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । आपको बता दें कि पैदल गस्त के दौरान आमजन की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कुल 03 स्थानों का अतिक्रमण भी हटवाया गया ।
इसी दौरान 05 स्थानों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लड़को से पूछताछ/चेकिंग की गयी व 12 लड़को को हिदायत देकर छोड़ा गया ।
अधीक्षक ने कहा कि बलिया पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध एवं तत्पर है ।
पुलिस अधीक्षक संघ पैदल गश्त के दौरान निरीक्षक चन्द्रभास्कर द्विवेदी (पी.आर.ओ), थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।