रामगोपाल यादव पर मुलायम के समधी का बड़ा हमला, कहा- 2027 तक खत्म हो जाएगी सपा
फिरोजाबाद. यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद राजनीति गर्मा गई है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और बीजेपी नेता हरिओम यादव ने प्रो रामगोपाल यादव पर जमकर निशाना साधा है. हरिओम यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले नेताजी (मुलायम) की राजनीति खत्म की गई. फिर शिवपाल और अब धर्मेंद्र यादव की राजनीति को प्रो रामगोपाल ने खत्म कर दी है.
उन्होंने सैफई परिवार पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में खत्म हो जाएगी. पूरे देश में सपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं हरिओम यादव ने ये भी कहा कि आगे आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा का कोई नाम लेने वाला भी नहीं होगा. हरिओम यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने कुछ लोगों के कहने पर परिवार खत्म कर दिया. पार्टी भी ख़त्म कर दी. अब सपा कोई भी चुनाव नहीं जीतेगी.
यादवों से बीजेपी को वोट करने की अपील
पूर्व विधायक ने आगे बोलते हुए कहा कि अब यादवों को बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए, क्योंकि समाजवादी पार्टी का कोई भविष्य नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश के मुसलमान कांग्रेस को वोट देंगे जबकि यादव समाज बीजेपी के पाले में जाएगा. गौरतलब है कि रामपुर और आजमगढ़ चुनाव में हार के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला हो रहा है. शिवपाल यादव भी अखिलेश यादव से हार स्वीकारने की बात कह चुके हैं.