Azamgarh

वर्षों से गड्ढों में तब्दील बांसपार बोहरवां रोड का नायब तहसीलदार ने बारिश के बाद किया निरीक्षण

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्ट ख़ालिद नफ़ीस बेल्थरा रोड

क्षेत्र में बुधवार को हुई वर्षा के बाद वर्षों से गड्ढे में तब्दील कुंडैल बहोरवां मार्ग जलाशय में तब्दील हो गई। जिससे उसपर आवागमन और दूरुह हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच सड़क की स्थिति का जायजा लिया। सपा के प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शाहिद समाजवाद ने कहा कि कुंडैल – बहोरवां मार्ग की स्थिति पिछले कई वर्षों से बदतर हो चुकी है।

ग्रामीणों की मांग के बावजूद न तो जनप्रतिनिधि ही और न तो लोकल प्रशासन ही इस मामले को गंभीरता से लिया। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने पूर्व के वर्षों में बरसात के दौरान इसमें धान की रोपाई भी की। परन्तु किसी जिम्मेदार पर इसका कोई असर नहीं पड़ता नजर आया।

हालत यह रही कि दिन पर दिन इस मार्ग की हालत और भी बदतर होती गई तथा आए दिन दुर्घटना आम बात हो गई। बुधवार को सुबह हुई बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढे पानी से पूरी तरह भर गए तथा उक्त मार्ग एक जलाशय में तब्दील हो गया। सड़क की हालत देख समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद समाजवाद ने दूरभाष पर इसकी सूचना उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को दी तथा उनसे एकबार इसका निरीक्षण करने की विनती की।

सपा नेता के आग्रह पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार दीपक सिंह को मौके पर रवाना किया। नायब तहसीलदार ने पानी में चलकर सड़क की स्थिति जांची। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि प्रशासन द्वारा इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज कर उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया जाएगा। नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद लोगों में इसके जीर्णोद्धार की आशा प्रबल हो गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!