Local

धूमधाम से मनाया गया सिख समुदाय के 10वें गुरु  गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाशोत्सव

टांडा(अम्बेडकरनगर) : टांडा गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में सिख समुदाय के 10वें गुरु  गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाशोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यह प्रकाशोत्सव गुरुद्वारा सिंह सभा में मनाया गया उज्जैन से अमृत कौर के नेतृत्व में आये  रागी जत्थों ने गुरु की वाणी के साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के साथ कीर्तन किया।

Also Read : रैलियों पर लगा बैन, अखिलेश यादव बोले- डिजिटल रैली में BJP से मुकाबला नहीं कर सकते, पैसे दे चुनाव आयोग

वहीं, गुरु के बताए मार्ग पर चलने आह्वान किया। बारिश और ठंड के बावजूद गुरुद्वारे में सुबह से ही संगत के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा।  रागी जत्थों ने गुरु इतिहास और खालसा पंथ की स्थापना के बारे में बताया।  संगत मत्था टेकने के बाद गुरु से सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।

Also Read : कोख से बच्चे पैदा कर दूसरों को सौंप देती है मां, कभी नहीं हुआ बिछड़ने का गम !

गुरु के दर्शनों के लिए पहुंची संगत के लिए अटूट लंगर भी लगाया था, बड़ी संख्या में संगत ने लंगर में प्रसाद ग्रहण कर गुरु का गुणगान किया। संगत ने गुरु के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सिख समाज के लोगों की जबर्दस्त भागीदारी रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!