Local

Video News : अग्निपथ योजना पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

अम्बेडकर नगर ।  आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राजेंद्र वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अग्निपथ योजना का किया विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के चार साल के लिए सैनिक की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना से देश  के युवाओ और जनता में काफी ज्यादा आक्रोश है। सेनाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।भाजपा सरकार कहीं ऐसा ना हो कि चार साल बाद सैनिकों  सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर होकर न रह जाये क्योंकि चार साल में सेना में रहने के बाद युवा या तो किसी प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा या फिर बेरोजगारी की मार से आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा.

सेना भर्ती की तैयारी के लिए सैनिक चार साल लगा देते हैं।  ऐसा लगता है जैसे ये सरकार ने ये कदम जानबूझकर देश के युवाओं के भविष्य को प्राइवेट कंपनियों के हाथ में देने के लिए उठाया है सरकार जानबूझकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है इस योजना से सभी देश भक्तों की भावनाओं को चोट पहुंचा है हमारी सेना भारत की शान है। जो भारत के हर व्यक्ति के लिए गर्व है ।ऐसे में सिर्फ प्राइवेट कंपनियों का फायदा पहुंचाने के लिए देश की सेना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा  है ।

देशभक्ति और भूमि की रक्षा के लिए सैनिक अपनी जान निछावर करने को  तैयार रहते हैं।  जबकि भाजपा सरकार के इस फैसले से सैनिक की भावना और जज्बे को बहुत ही ज्यादा ठेस पहुंचा है । भाजपा सरकार अपनी इस अग्निपथ योजना को वापस ले इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन जिस में मौजूद रहे राजेंद्र वर्मा अनवर अविनाश यादव डॉ. सचिन पटेल विशाल वर्मा सौरभ कुमार एवं इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!