जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
नदीम अहमद विशेष तहसील रिपोर्टर हिंदमोर्चा न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
-
किशोरों के टीकाकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने समीक्षा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओँ को विस्तार से बताया। बैठक में जनपद में रिक्त पद ई0एम0ओ0 हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। संस्थागत प्रसव के चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने सी0एच0सी0 पर कम प्रसव होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके कारणों की जांच करने के निर्देश सी0एम0ओ0 को दिए।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान के स्थिति की भी जानकारी ली। जनपद में किशोरों के कोविड-19 टीकाकरण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने स्कूलों के खुलने के उपरांत इसमें टीमें बनाकर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने टीकाकरण हेतु लोगो को इसके प्रति जागरूक कर इसमें प्रगति लाने के भी निर्देश दिये। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने हर ब्लॉक के लिए टीम बनाकर लाभार्थियों की जांच करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) में धीमी प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये, साथ ही इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों की लापरवाही मिलने पर कार्यवाही करने को भी कहा।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में भी जानकारी ली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर कार्यरत टीमों की क्रॉस चेकिंग करवाने के भी निर्देश दिए, जिससे उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सही स्थिति का पता चल सके।
वैक्सिन की सुरक्षा की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से इस बारे में लिखित सूचना लेने को सी0एम0ओ0 को निर्देश दिए कि किन किन परिस्थितियों ने वैक्सीन सुरक्षित है। समीक्षा के दौरान दवाओं के वितरण की स्थिति में काफी लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इसे सही करने एवं सम्बन्धित लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0एन0 दूबे, सी0एम0एस0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं डाक्टर उपस्थित रहे।