तलवापार में हुए उपद्रव के मामले में एसओ की तहरीर पर 36 लोग हुए नामजद , पुलिस ने 26 को भेजा जेल
टांडा (अंबेडकरनगर) । तलवापार में नमाज के बाद घटी घटना में पुलिस ने एक तो अलीगंज नागेंद्र सरोज की तहरीर पर पुलिस ने कुल 80 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है जिनमें 36 नामजद अन्य के विरुद्ध अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ जिनमें 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
घटना के बाद टांडा में सन्नाटा पसरा हुआ दुकानों पर से ग्राहक गायब हैं केवल पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं वही घटना में सुरक्षा बल के हरसोविंद यादव इंद्रपाल सिंह अजय यादव सूरज कुमार शिबू सत्यनारायण रितेश चौरसिया तथा घनश्याम यादव भी घायल हुए ।
पुलिस ने मोहम्मद फराज मोहम्मद जिया समीर शाहिद मोहम्मद सलमान उर्फ अकबर अली मोहम्मद तुराब उर्फ सनी मोहम्मद राशिद मोहम्मद तय्यब फैज अहमद साकिब जमाल मोहम्मद कामरान उर्फ सोनू महमूद रब्बानी मुजफ्फर आफताब अनीश रिजवान असलम खुर्शीद आलम शादाब अर्सलान आलम मोहम्मद जावेद मोहम्मद फरहीन मुजकीर तथा मोहम्मद सदैन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन लाठी, चार सरिया, तथा ईट गुम्मा बरामद किया है गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मुकदमे में शाहबान नजीर सादिक साहिल दानिश सकलेन कामरान साहब एलहब तथा सहबान को भी नामजद किया है।
नामजद आरोपियों के साथ साथ पुलिस ने लगभग 54 अन्य के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147 148 149 353 336 332 307 395अ 504 तथा 7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट के तहत मुकदमा दर्ज किया है फिलहाल पूरा कश्मीरिया क्षेत्र छावनी में तैनात है पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है स्थिति शांतिपूर्ण है एवं औद्योगिक नगरी में कारोबार सुचारू रूप से संचालित है।