Local

PM के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं जन संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित

टांडा(अम्बेडकरनगर) कंपोजिट उच्च प्राइमरी विद्यालय सकरावल पूरब टाण्डा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में प्रधानमंत्री के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं जन संवाद कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू गुप्ता पूर्व विधायक प्रतिनिधि रहे एवं संचालन दिनेश मौर्य जिला मंत्री (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साधू वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम किया है जहां साफ सफाई होती है वह ईश्वर का निवास होता है इसलिए स्वच्छता बहुत जरूरी है उन्होंने सभी से आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू ने कहा कि भारत सरकार ने पूरे देश में वृक्षारोपण करा कर हरा-भरा करने का काम किया है वृक्षारोपण से आसपास का वातावरण स्वच्छ तो होता ही है साथ ही साथ हमें ऑक्सीजन की कमी नहीं रहती है उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा भी करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम सूरत मौर्य , नगर अध्यक्ष अनुराग जयसवाल,राकेश सोनकर जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा, दिनेश सोनी अप्पू नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जंग बहादुर कन्नौजिया, आकाश गुप्ता,युथ आईकॉन प्रवीण गुप्ता ,सचिन जैसवाल,अनिल कन्नौजिया, गिरीराज मद्धेशिया,कासिम अंसारी , शकील सभासद गुलाम मोहम्मद सभासद मोहम्मद आदिल ARP, रामप्रीत गुल आरजू पार्वती देवी तथा सभी मोहल्ले वासी उपस्थित रहे विद्यालय परिसर में 5 पौधा लगाया गया तथा 25 पौधा लोंगो में वितरित किया गया.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!