टांडा कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
टांडा(अम्बेडकरनगर) टांडा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र वासियों ने सराहना की है. अभियुक्त के ऊपर कुल 15 मुकदमा पहले से ही दर्ज है ।
प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय मय उ0नि0 सर्वेन्द्र अस्थाना, का0 अरविन्द कुमार, का० प्रमोद गुप्ता शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त कर रहे थे.
मुखबिर खास से सूचना मिली कि नेहरूनगर रसूलपुर मार्ग के नैपुरा मोड के निकट एक व्यक्ति नाजायज़ चरस के साथ मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके अभियुक्त गुलाब खटिक पुत्र सोमई खटिक उम्र 48 वर्ष निवासी नेहरूनगर थाना कोतवाली टाण्डा को 550 ग्राम नाजायज़ चरस (कीमत लगभग 12 लाख 50 हज़ार रु० ) के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछ-ताछ पर उसने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अवैध मादक पदार्थों की खरीद-विक्रय का कार्य करता है, जिसमे उसके गैंग के और भी सदस्य साथ रहते हैं। वह यह माकद पदार्थ (चरस) नेपाल के रुपईडीहा बॉर्डर से एक व्यक्ति के माध्यम से मंगवाता है तथा ऊँची कीमतों में पुडिया बनाकर अपने व अपने साथियों के साथ बेंचता था । टांडा कोतवाल ब्रिजेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है ।