Uttar Pradesh

9 जून को जारी होगा कक्षा 10 और कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम सोशल मीडिया पर वायरल यह मैसेज है फर्जी, यूपी बोर्ड ने दी जानकारी जानें कब और किस समय घोषित होंगे नतीजे

Lucknow। UPMSP Class 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम का लाखों छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग 47 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके नतीजों की घोषणा कब और किस समय होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तिथि के संबंध में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इसके अनुसार, जल्द ही दसवीं और बारहवीं के नतीजों की डेट घोषणा की जाएगी।

इसी बीच, व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा था कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) द्वारा 9 जून को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस वायरल मैसेज पर यूपी बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कहा है कि यह व्हाट्सएप संदेश फर्जी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की तिथि और समय के संबंध में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सूचना यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्राप्त होगी

वहीं इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने (Additional Chief Secretary, Secondary Education) मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर परिणाम की तारीख घोषित नहीं की गई है। छात्रों को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 की तारीख और समय से संबंधित पूर्व सूचना यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्राप्त होगी। इसके साथ ही रिजल्ट घोषित होने के बाद, यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा परिणाम results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

बता दें कि इस साल, 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और उनमें से लगभग 47,75,749 छात्र- छात्राएं उत्तर प्रदेश में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं इस साल ऑफलाइन मोड में परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। साल 2021 के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 संक्रमण के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर किया गया था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!