ढाई महीने बीत जाने के बाद भी हत्यारों का खुलासा करने में असफल रही टांडा पुलिस
अंबेडकरनगर । अरमान की सदिंग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया था टांडा थाना क्षेत्र अलीगंज मुबारकपुर से बीते कुछ महीनों पहले। जिसमें परिवार जनों का आरोप था कि हत्या कर लोहे के एंगल में टांग दिया गया था। अरमान के मौत का मामला तूल पकड़ गया था। आक्रोशित परिजनों ने मार्ग में घंटों जाम लगाए रखा और अफसरों के समझाने बुझाने के बाद ही मामला शांत हुआ था।अरमान की हत्या में शामिल लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है यह आरोप उनके परिजनों का है।
मोहम्मद अशरफ द्वारा बताया गया अलीगंज तथा टाण्डा कोतवाल 24 घंण्टों के अन्दर मुल्जिम की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन दो माह से ज्यादा हो गया शब्बीर और शमीमा मॉफिया डान की गिरफ्तारी न हो सकी और न ही सी आई डी कुत्ता छोड़ा गया न सी० बी० आई० जॉच हो पायी न ही काल डिटेल्स निकलपाई और न ही मोबाईल वापस दी गयी।इसके बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. आखिर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में क्यों बिलंब कर रही है, हमें पता नहीं चल पा रहा है.
पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. पीड़ित ने अलीगंज पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,पीड़ित का कहना है अलीगंज पुलिस निजी स्वार्थ में लिप्त होकर मामले को खत्म करना चाहती है इसलिए हत्यारों को गिरफ्तार करने से दूर भाग रही है अलीगंज पुलिस। पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह पुलिस कप्तान से मिलने गए पीड़ित को कप्तान से मिलने से रोका गया। आखिर कब मिलेगा इस पीड़ित परिवार को न्याय.