जनता दरबार में सीएम योगी से पूर्व विधायक अमनमणि, ने माता-पिता की रिहाई करवाने की लगाई गुहार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज नौतनवां.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आने वाले हैं। इससे पहले सीएम योगी ने जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनी। शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इस दौरान नौतनवां के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने सीएम योगी से अपने माता-पिता की रिहाई करवाने की गुहार लगाई।
बता दें कि 2017 में यूपी के महराजगंज की नौतनवां विधानसभा सीट से विधायक बने अमनमणि त्रिपाठी बसपा में शामिल हुए थे। मायावती की पार्टी ने उन्हें नौतनवां से टिकट भी दे दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वहीं नौ मई 2003 को कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का आरोप यूपी के पूर्व विधायक और केबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर था। मधुमिता की अपील पर मामला उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड ट्रांसफर कर दिया गया था। हत्याकांड के चार साल बाद 2007 में देहरादून सत्र एवं जिला न्यायालय ने अमरमणि को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
गोरखपुर जनता दरबार में फरियाद सुनते सीएम योगी.
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.