Local

यूपीएससी परीक्षा 2021 के परिणाम में अंकिता मिश्रा ने 169 रैंक प्राप्त कर परचम लहराया

गोरखपुर। यूपीएससी परीक्षा 2021 के परिणाम आते ही प्रदेश भर में खुशियों की लहर दौड़ गई और इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के होनहार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारते हुए इस परीक्षा में प्रथम स्थान, द्वितीय और तृतीय स्थान पर महिला छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए लोहा मनवाया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होनहार छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने जनपद, क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

इसी कड़ी में मूल रूप से जनपद गोरखपुर के ग्राम डुमरी के निवासी अंकिता मिश्रा पुत्री डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 169 रैंक प्राप्त कर अपने जनपद ,क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन करते हुए लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता मिश्रा वर्तमान समय में असिस्टेंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स के पद पर कार्यरत हैं किंतु अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए यूपीएससी 2021 की परीक्षा में कठिन परिश्रम कर 169 रैंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया की महिलाएं अगर ठान ले तो हर मंजिल को आसान कर देती हैं।

कड़ी मेहनत सच्ची लगन और कुछ कर जाने की चाहत इंसान को उसके सफलता के मार्ग पर ले जाते हैं जिसका जीता जागता मिशाल अंकिता मिश्रा बनकर लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई। अंकिता मिश्रा के पिता डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जोकि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार में निदेशक के पद पर तैनात है और माता इंदु मिश्रा हाउस वाइफ है।

हिंदमोर्चा से बात करते हुए अंकिता मिश्रा ने बताया कि पिताजी के मार्गदर्शन मे और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने माता-पिता से प्रेरणा लेते हुए मैंने इस परीक्षा में अपनी कड़ी मेहनत और पक्के इरादे के साथ सफलता हासिल की है। मेरे सफलता में मेरे गुरुजनों एवं मेरे सहपाठियों का भी अच्छा सहयोग रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!