…ख़बरदार: तैयार हो जाइए ई-चालान के लिए
नवजोत सक्सेना
बरेली ।। अगर आप बिना हेलमेट बिना सीटबेल्ट के सफ़र कर रहे हैं तो ख़बरदार हो जाइए आपकी इस लापरवाही की आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योंकि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से शहर में ई-चालान व्यबस्था लागू हो जाएगी। आपको बता दें जनपद बरेली शहर में आईटीएमएस के तहत ई-चालान की व्यबस्था रविवार दिनांक 05.06.2022 विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से प्रारम्भ की जाएगी।
जिसमें सर्वप्रथम सौ फुटा पूर्वी तिराहा एवं इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा से यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान प्रक्रिया के तहत चालान की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, लाल बत्ती पार करना आदि नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ट्रैफिक पर लगे कैमरे से स्वतः फोटो खींचकर चालान किया जाएगा।
नियम पूरे इंतजामात अधूरे
बरेली में स्मार्टसिटी योजना के तहत पूरे शहर में विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है करीब 4 माह पहले ही हर चौराहे पर तीसरी आंख की निगरानी भी बैठाल दी गयी है किंतु यदि इंतजामात की बात की जाए तो असर शून्य ही दिखाई देता है।
अब जबकि 5 जून से ई-चालान प्रक्रिया के तहत चालान शुरू हो जाएंगे तो लोगों को सख्ती से नियमों का पालन करना अनिवार्य हो जाएगा नहीं तो उसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा लेकिन अभी भी कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त नहीं है न ही ज़ेब्रा क्रॉसिंग बनी हैं , वाहन चालकों की सुविधा हेतु ट्रैफिक साइन बोर्ड भी दिखाई नहीं देते हैं जिस से ये कहना बड़ी बात नहीं होगी की जल्दबाजी में ये कदम उठाया जा रहा है।
वर्जन :-
मैं रोजाना आने घर मुंशीनगर से अपने ऑफिस जो कि डीएम आवास के पास है कार से जाता हूँ डिवाइडर पूरे बने नहीं हैं जगह जगह सिग्नल खराब है, ट्रैफिक साइन बोर्ड एवं ज़ेब्रा क्रॉसिंग भी नहीं बनी है फिर भी ई- चालान प्रक्रिया शुरू की जा रही है , पहले खामियां दूर की जाए फिर सख्ती से नियमों का पालन कराया जाना चाहिए ।- मोहित निगम बैंक कर्मी बरेली।