Uttar Pradesh

करेंगे हंट और हवालात में शंट; स्टंट पर यूपी पुलिस की चेतावनी का ट्वीट वायरल

यूपी पुलिस एक तरफ जहां अपराधियों पर सख्ती को लेकर चर्चा में रहती है तो ट्विटर पर उसका मजेदार अंदाज भी खूब पसंद किया जाता है। सड़कों पर स्टंट करने वालों को पुलिस ने खास अंदाज में चेतावनी दी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि कैसे स्टंट करने वालों को पुलिस हंट (तलाश) करके शंट कर रही है।

दरअसल, पिछले दिनों यूपी पुलिस ने नोएडा में एक युवक को गिरफ्तार किया, जो महिंद्रा थार में बैठकर सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहा था। यह वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में शख्स तेज रफ्तार थार में बैठकर विंडो से हाथ निकालकर बेसबॉल बैट लहराते दिख रहा है।

यूपी पुलिस की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि उसके वाहन को जब्त करके थाने ले जाया जा रहा है। वीडियो के अंत में हाथ जोड़े आरोपी कहता है कि आज के बाद कभी स्टंट नहीं करेगा। पुलिस का यह वीडियो स्टंट वाले वीडियो की तरह ही तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।

यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक स्टंटबाज को सबक सिखाए जाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा गया, ”करोगे सड़क पे स्टंट तो हम करेंगे हंट। गाड़ी होगी जब्त, होगे हवालात में शंट।” वीडियो में आरोपी शख्स हाख जोड़कर कहता है, ”आज के बाद कभी स्टंट नहीं करूंगा, मुझे माफ कर दो।”

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!