Entertainment

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के दूसरे गायकों पर भी संकट? खालिस्तान ने मांगा समर्थन

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खालीस्तान समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ फिर सक्रिय हो गया है। खबर है कि समूह ने एक वीडियो के जरिए पंजाब के मशहूर गायकों को ‘भारत से पंजाब की आजादी’ का समर्थन करने के लिए कहा है। रविवार को हमलावरों ने जवाहर के गांव में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘SFJ’ ने मशहूर पंजाबी गायकों से कहा है कि ‘अब भारत से पंजाब की आजादी के लिए खालिस्तान रेफरेंडम (जनमत संग्रह) को समर्थन करने का समय है।’

रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन के संस्थापकों में से एक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो मैसेज में गायकों से 6 जून को अकाल तख्त साहिब में खालिस्तान जनमत संग्रह की तारीख के ऐलान में साथ देने के लिए कहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने कहा, ‘अगली गोली के नाम या समय का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।’ खबर है कि ‘Death Is Imminent Support Khalistan’ शीर्षक के साथ यह वीडियो सोमवार को यूट्यूब पर अपलोड हुआ था।

फेसबुक पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी साथी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल, पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई की कस्टडी हासिल करने की तैयारी कर रही है।

इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की बात कही है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पत्र लिखकर मामले की NIA और CBI जांच की मांग की थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!