Uttar Pradesh

तहसील में आम नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगे वाटर कूलर खराब पड़े

टांडा (अंबेडकरनगर)। तहसील परिसर में आम नागरिकों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगे वाटर कूलर खराब पड़े हैं। इससे तहसील आने वाले फरियादियों को शीतल पेयजल के लिए भटकना पड़ता है या तो दुकानों का सहारा लेना पड़ता है।

अधिवक्ताओं की मांग पर वर्ष 2018 में पेयजल की हो तत्कालीन सांसद डॉ. हरिओम पांडेय ने तहसील परिसर में रही समस्या अटल शीतल पेयजल संयंत्र का निर्माण कराया था।

इससे लोगों को यहां पर शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना शुरू हुआ था। हालांकि यह सिस्टम ज्यादा दिन सुचारु सेवा नहीं दे सका। पिछले काफी दिनों से यह खराब पड़ा है। ऐसे में तहसील पहुंचने वाले फरियादियों, कर्मियों व अधिवक्ताओं आदि को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। भाजपा श्रम प्रकोष्ठ अवध प्रांत के क्षेत्रीय संयोजक रामसूरत मौर्य ने एसडीएम दीपक वर्मा को ज्ञापन सौंप कर अविलंब पेयजल की समस्या दूर कराने की मांग की है।


पीलीभीत। अमरिया थाना क्षेत्र के सरैनी तुरकुनिया के खेतों के सामने अप्सरा नदी में एक अज्ञात महिला का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से जेसीबी मशीन द्वारा महिला के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के गांव सरैनी तुरकुनिया के पास बहने वाली अप्सरा नदी में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना अमरिया पुलिस को सूचना दी थाना अमरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो अप्सरा नदी में एक महिला का तैरता शव दिखाई दे रहा था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!