कम बजट में घूम सकते हैं विदेश, इन देशों की ट्रिप करें प्लान
Travel Tips: कुछ लोग घूमने के काफी शौकीन होते हैं. खासकर विदेश की यात्रा करना कई लोगों का सपना होता है. मगर, कम बजट के चलते अक्सर लोग अपनी चाहत को हकीकत में तब्दील नहीं कर पाते हैं.
हालांकि दुनिया के कुछ देशों में कम पैसों से भी विदेश यात्रा (Foreign travel) की जा सकती है. जी हां, कुछ चुनिंदा फॉरेन कंट्रीज की ट्रिप प्लान कर आप अपनी विदेश घूमने की तमन्ना को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
दरअसल, विदेश जाना कई लोगों की ख्वाहिश होती है. लेकिन ज्यादा खर्चे के डर से लोग विदेश जाने का ख्याल छोड़कर भारत में ही किसी टूरिस्ट स्पॉट पर जाने का प्लान बना लेते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो, भारत में घूमने जितने पैसों से ही विदेश का सफर भी आसानी से कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कम बजट वाली कुछ फॉरेन कंट्रीज के बारे में.
नेपाल का सफर प्लॉन करें
अगर आप खूबसूरत मंदिरों और बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों की चोटियों का दीदार करना चाहते हैं, तो नेपाल आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. वहीं नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का दीदीर, नेपाल के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से है. साथ ही नेपाल की ट्रिप भारतीयों के लिए पूरी तरह से वीजा और पासपोर्ट फ्री होती है.
मालदीव में मरीन एडवेंचर्स
समुद्र की लहरों में रोमांच करने के शौकीन लोगों के लिए कम बजट में मालदीव घूमना परफेक्ट ऑप्शन है. ज्यादातर कपल्स की फेवरेट डेस्टीनेशन माना जाने वाला मालदीव अपने खूबसूरत नजारों और समुद्र में अनगिनत एडवेंचर्स के लिए जाना जाता है.
सिंगापुर की करें सैर
ऊंची इमारतों और चकाचौंध नजारों को पसंद करने वाले लोगों के लिए सिंगापुर की सैर करना बेहतर विकल्प हो सकता है. बता दें कि सिंगापुर अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. वहीं शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए भी सिंगापुर का सफर बेस्ट ट्रिप साबित हो सकता है.
थाईलैंड घूमने का बनाएं प्लान
अगर आप एतिहासिक जगहों पर जाना पसंद करते हैं, तो आप थाईलैंड घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. साथ ही प्रकृति प्रेमियों और शांत वातावरण में रहने वाले लोगों के लिए भी थाईलैंड बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट में से एक है.