Entertainment

अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात के वक्त नशे में धुत थे मनोज बाजपेयी, कहा- जैसे ही उनको देखा, सच में लगा कि..

अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन सितारों में होती है। अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा कई फिल्मों में बिखेरा है।

अमिताभ और मनोज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और सेलेब्स उनके ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी खूब पसंद करते हैं। जरा सोचिए इन दोनों सितारों की पहली मुलाकात कितनी खास रही होगी, लेकिन क्या आपा जानते हैं कि अमिताभ संग पहली मुलाकात के वक्त मनोज बाजपेयी शराब के नशे में थे।

सत्या की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे अमिताभ

हाल ही में लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने जिंदगी के कई किस्सों पर खुलकर बात की। मनोज ने बातचीत के दौरान बताया कि वो निर्देशक राम गोपाल वर्मा और क्रिटिक खालिद के साथ बाहर गाड़ी में पी रहे थे, जब अमिताभ बच्चन और उनका परिवार सत्या की स्क्रीनिंग देख रहे थे। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद वो बिग बी से मिलने के लिए काफी नर्वस थे और कार से बाहर आने से इनकार कर दिया।

…. और ये हैं श्री अमिताभ बच्चन

मनोज ने आगे कहा कि खालिद ने उन्हें चालाकी से गाड़ी से बाहर कर दिया और गाड़ी अंदर से बंद कर दी, और कहा कि उन्हें जाकर अपने आइडल से मिलना चाहिए। अभिनेता ने कहा कि वो बहुत कंफ्यूज थे कि वो कहां जाए, ऐसे में वॉशरूम में छिपने जा ही रहे थे कि पीछे से अभिषेक की आवाज आई जो उन्हें बधाई दे रहे थे।

मनोज आगे कहते हैं, ‘उसने बहुत तारीफ करनी शुरू की और बात करता रहा। तब तक पीछे से एक आदमी प्रकट होता है… ये सिनेमैटिक है पूरा। एक लंबा सा कद वाला आदमी पीछे से आया और वो मेरी तरफ देख रहे हैं और ये हैं श्री अमिताभ बच्चन और इनको पर्दे पे देखने के बाद पहली बार देख रहा था मैं… और वो भी नशे में हूं मैं।

‘सीटी की आवाज तेज हो रही और नशा भी है…

इंटरव्यू में मनोज ने आगे कहा, ‘जैसे ही उनको देखा, सच में लगा कि कान से सीटी सी आवाज निकली। सीटी सुनाई दे रही है मुझे … वो कुछ बोल रहे हैं, जो मुझे उनकी आवाज सुनाई दे रही है लेकिन क्या बोल रहे हैं मुझे समझ नहीं आ रहा, क्योंकि सीटी की आवाज तेजी होती जा रही है और थोड़ा बहुत नशा भी है।’

इस किस्से के आखिर में मनोज ने कहा कि वो कभी नहीं भूल सकते कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को गले लगाया। मनोज कहते हैं, ‘अंत में मैं ये बोलता हूं किसी तरह से साहस करके क्या मैं आपको गले लगा सकता हूं?

एक सेकेंड के लिए वो रुकते हैं और फिर कहते हैं- अरे भाई क्यों नहीं। उन्होंने मुझे लगाया और वो पल में कभी नहीं भूल सकता हूं।’ गौरतलब है कि अमिताभ और मनोज बाजपेयी फिल्म अक्स, सत्याग्रह और आरक्षण में एक साथ काम कर चुके हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!