बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक संपन्न
टांडा (अंबेडकरनगर ) : नगर पालिका परिषद टांडा में उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई, जहां कस्बे के मुख्य मार्ग एवं बाजार में अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाने को लेकर मंथन किया गया। उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा ने कहा कि ने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण स्वयं हटा लें।
वरना नगर पालिका परिषद व पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा। और जुर्माना भी वसूला जाएगा कहा कि दुकानों के सामने सामान रखकर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे रास्ता बेहद संकरा होता जा रहा है। अब यह नहीं चलेगा। व्यापारी 3 दिनों के भीतर अतिक्रमण स्वयं हटा लें।
अन्यथा नगर पालिका पुलिस बल प्रयोग कर इसे हटवाएगी। सभी व्यापारियों ने शासनादेश का अनुपालन करने पर सहमति व्यक्त की। क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कहाकि अवैध बस स्टैंड, अवैध पार्किंग स्थलों व अतिक्रमण हटाने का सीएम का निर्देश है दुकानों के सामने अतिक्रमण, अवैध बस स्टैंड तथा पार्किंग स्थलों से अति शीघ्र अतिक्रमण हटा ले अन्यथा जो लोग अतिक्रमण करते पाए गए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नगरपालिका परिषद टांडा के अधिशाषी अधिकारी डॉ. आरपी श्रीवास्तव ने कहा कि अतिक्रमण होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसमें कई बार गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस, स्कूली बच्चों की बसें फंस जाती हैं। इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होने कहाकि जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, वह जल्द ही स्वयं हटा लें। अन्यथा तीन दिन बाद बुलडोजर चलेगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस दौरान बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के कृष्ण कुमार सोनी ,भूपेश जायसवाल, अंशु बग्गा समेत नगरपालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहाl