Local

छात्रों ने टांडा कोतवाली से रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के बारे में चलाया जागरूकता अभियान

टांडा (अंबेडकरनगर) : आदर्श जनता इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने टांडा कोतवाली से रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया रैली में विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर व तख्तियां लेकर पूरे नगर में छात्रों ने भ्रमण किया इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी ।

टांडा कोतवाल ब्रिजेंद्र शर्मा ने ट्रैफिक नियमों के बारे में छात्रों को समझाया और कहां की सभी यातायात नियमों का पालन करें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से दूसरे के साथ खुद की जान भी खतरे में पड़ जाती है इसलिए सभी यातायात के नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें ।

Also Read : विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सिसवा के प्रधान और एपीओ की मिलीभगत से मनरेगा के ऑनलाइन सिस्टम में फर्जीवाड़ा कर लाखों का घोटाला

सड़क पर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है अपने परिवार के लिए बचा कर रखें क्योंकि आपके घर पर भी कोई आपका इंतजार कर रहा है आदर्श जनता इंटर कॉलेज के छात्रों की रैली नगर के कोतवाली हयातगंज, चौक, पानी टंकी चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन,अंबेडकर पार्क होते हुए आदर्श जनता स्कूल में जाकर समाप्त हुई इस दौरान छात्रों के साथ विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!