Local

आर्य वीरांगना एवं आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ समारोहपूर्वक धूमधाम के साथ सम्पन्न

टांडा(अम्बेडकरनगर)। मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज एवं डी. ए. वी. एकेडमी के तत्वावधान में  आर्य वीरांगना एवं आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ समारोहपूर्वक धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।  वैदिक यज्ञ के पश्चात क्षेत्राधिकारी टाण्डा ने ध्वजारोहण कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।

दीप प्रज्वलन के पश्चात डी.ए.वी. एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने योग एवं प्राणायाम की सुंदर प्रस्तुति दी। मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज की आर्य वीरांगनाओं ने अपने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया। क्षेत्राधिकारी टांडा ने आर्य वीर एवं आर्य वीरांगनाओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रशिक्षार्थियों को यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्र रक्षा हित समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी।

दिल्ली से पधारे आर्य वीर दल के प्रशिक्षक  हरी सिंह  ने आठ दिवसीय आवासीय शिविर की उपयोगिता, महत्व एवं उसके लाभ के बारे बताते हुए शिविर की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन के अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशिक्षार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

अन्त में शिविर के संयोजक एवं विद्यालयों के प्रबंधक आनन्द कुमार आर्य  आगंतुकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!