TVS iQube 2022 E-Scooter Launch: देश में लॉन्च हुई टीवीएस की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 140 किमी की रेंज
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS ने आज अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 98,564 रुपये ऑन-रोड दिल्ली है। 2022 TVS iQube के खासियत की बात करें तो इसके एसटी वैरिएंट 140 किमी की रेंज देती है वहीं इसमें 32 लीटर की स्टोरेज कैपसिटी है।
2022 TVS iQube को 10 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है, इस स्कूटर में तीन अलग-अलग वैरिएंट मिलते हैं, सभी सभी की अपनी अपनी खासियत है।
फीचर्स
TVS कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म SmartXonnect को नए स्कूटर के साथ स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया जाएगा। iQube बेस में 5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, iQube S को HMI इंटरेक्शन के साथ 7 इंच डिस्प्ले मिलता है जबकि टॉप लाइन iQube ST में समान आकार का डिस्प्ले मिलता है, लेकिन इसके अलावा टचस्क्रीन फंक्शन भी मिलता है।
वैरिएंट के अनुसार कीमत
स्टैंडर्ड iQube की ऑन-रोड कीमतें 98,564 रुपये (दिल्ली) और 111,663 (बेंगलुरु) है। जबकि एस वेरिएंट की कीमत 108,693 रुपये (दिल्ली) और 119,663 (बेंगलुरु) है। टॉप ऑफ द लाइन ST वैरिएंट की घोषणा केवल 999 रुपये की प्री-बुकिंग लागत के साथ की गई थी।
वेरिएंट के हिसाब से रेंज
टीवीएस आईक्यूब की न्यू जेनरेशन में 21700 ली-आयन बैटरी पैक दिया है, जहां आईक्यूब के दोनों वैरिएंट में अलग-अलग रेंज मिलता है। कंपनी का कहना है कि टीवीएस आईक्यूब के एस वैरिएंट सिंगल चार्ज करने में 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं टीवीएस आईक्यूब एसटी वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 140 किमी का रेंज देगा। बैटरी पैक के खासियत की बात करें तो, इस स्कूटर में लगी बैटरी के अंदर का BMS पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ है।
बैटरी पैक
नई टीवीएस आईक्यूब 2022 आईपी67 और एआईएस 156 प्रमाणित बैटरी पैक के साथ आता है। बैटरी पैक 650w, 950w और 1.5kW प्रति घंटे की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।