Crime

UP : मां बाप को खाने में बेहोशी की दवा देकर युवती प्रेमी के साथ भाग निकली, घर से नकदी-जेवरात भी ले गई

अमरोहा। Girl Ran with Boyfriend : रात को युवती ने अपने हाथ से स्वजन को खाना खिलाकर सुला दिया। रात में किसी समय घर से लापता हो गई। जेवरात व नकदी भी ले गई है। दिन निकले स्वजन जागे तो उन्हें बेटी लापता मिली। चर्चा है कि युवती ने स्वजन को बेहोश किया था। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। शनिवार रात को उनकी 20 वर्षीय बेटी ने खाना पकाया था। उसने सभी को खाना खिलाया, परंतु खुद बाद में खाने की बात कह कर टाल दिया। खाना खाकर स्वजन गहरी नींद सो गए। रात में किसी समय युवती लापता हो गई। घर से जेवरात व नकदी भी ले गई।

रविवार सुबह को स्वजन सोकर उठे तो उन्हें बेटी नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। बाद में पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर गांव में चर्चा है कि युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजन उसके खिलाफ थे। स्वजन को बेहोश कर वह प्रेमी संग लापता हुई है।

हत्यारोपित हेयर सैलून संचालक गिरफ्तार, शांति व्यवस्था को पुलिस तैनात : हेयर सैलून पर बाल कटाने पहुंचे किशोर की कैंची से गोदकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित हेयर सैलून संचालक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद कर ली है। वही शांति व्यवस्था के लिए कस्बे में पुलिस तैनात है।बता दें कि कस्बा सैदनगली के मुहल्ला कुरैशियान में रविवार सुबह बाल कटाने के लिए हेयर सैलून पर गए तौसीफ अहमद के 17 वर्षीय बेटे रोहिद की हेयर सैलून संचालक ने कैंची से गोदकर हत्या कर दी थी।

पोस्टमार्टम के बाद रात 9ः30 बजे शव घर पहुंचने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। गमगीन माहौल में रात में ही शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपित हेयर सैलून संचालक महबूब को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। उसकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त कैंची भी पुलिस ने बरामद कर ली है। उधर घटना में शामिल अज्ञात आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है। कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने को मुहल्ले में पुलिस फोर्स तैनात है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हत्यारोपित हेयर सैलून संचालक महबूब को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!