ठाकुर जी आये सपने में, तो मन्दिर के कपाट खोलने को दिया ज्ञापन
-
ठाकुर जी आये सपने में, तो मन्दिर के कपाट खोलने को दिया ज्ञापन
नवजोत सक्सेना
बरेली. बिहारीपुर खत्रियान के निवासी गौरव सक्सेना ने जिलाधिकारी बरेली के नाम पत्र लिख कर सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि बीते कुछ रोज से उन्हें सपने में ठाकुर जी ने दर्शन दिए एवं बताया कि आला हज़रत मोड़ पर बिहारीपुर सौदागरान मोड़ पर एक मंदिर में उनको बंधक बनाया हुआ है गौरव ने जब कुछ जानकारों से इसके बावत जानकारी जुटाई तो पता चला कि नगर निगम में 100 सालों से रिकॉर्ड में वहां मन्दिर है जिसे मन्नू पंडित ने अपने कब्जे में ले रखा है.
गौरव ने अपने कुछ साथियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर मन्दिर को उक्त मन्नू पंडित से कब्ज़ा मुक्त कराने व मन्दिर के कपाट खुलवाने हेतु ज्ञापन दिया। गौरव का कहना है कि मंदिर में प्राचीन मूर्तियों का संग्रह है, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में उनके साथ दिव्य चतुर्वेदी, नीरज रस्तोगी, अमित राठौर, सचिन कश्यप, अजय मौर्य, अर्पित सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।