SDM टाण्डा ने कोटेदारों को दिया निर्देश, अपात्र राशन कार्ड धारकों कार्ड समर्पित कराने को करायें मुनादी
टांडा(अम्बेडकरनगर)। उप जिलाधिकारी ने तहसील टाण्डा क्षेत्रर्न्तगत कार्यरत सभी उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) को निर्देशित किया है कि अपात्र राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड आपूर्ति कार्यालय टाण्डा में समर्पित किये जाने हेतु वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में डुग्गी- मुनादी कराये । मुनादी कराने के बाद जिनके राशन कार्ड सत्यापन में गलत पाए जाएंगे उनसे बाजार दर पर वसूली की जाएगी।
उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा ने बताया कि ऐसे समस्त परिवार जो आयकर दाता है, जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के स्वामित्व में 04 पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर हार्वेस्टर, ए०सी० अथवा 05 के०वी० या उससे अधिक की क्षमता का जनरेटर हो, जिनके परिवार के किसी भी अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में सिंचित भूमि हो, जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र लाइसेन्स हो, को सचेत किया जाता है।
एकड़ से अधिक कि वह 07 दिवस के भीतर अपना राशन कार्ड तहसील आपूर्ति कार्यालय टाण्डा में समर्पित कर दें, अन्यथा राशन कार्डों के सत्यापन के दौरान अपात्र पाये जाने पर गेहूँ 24/- रू० प्रति किग्रा०, चावल 32/-रू० किग्रा० एवं खाद्य तेल, चना व नमक की वसूली बाजार दर से करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।
“स्लोगन की डुग्गी-मुनादी कराते हुए उसकी फोटो / वीडियोग्राफी भी करायेगे, जिसे व्हाट्सएप ग्रुप अथवा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के व्हाट्सएप पर शेयर करेगें। जिलाधिकारी टांडा के इस निर्देश से राशन कार्ड धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।