राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का जनता दरबार अभी भी गुलज़ार
बरेली ।। राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पूर्व विधायक बिथरी चैनपुर बरेली किसी पहचान के मोहताज नहीं जब वे विधायक थे तो बरेली जिले से कोने कोने से फ़रियादी उनके दर पर आते थे , जनता की सुने तो पप्पू भरतौल ने कभी किसी को निराश नहीं लौटाया वे विधायक जरूर बिथरी चैनपुर से थे लेकिन किसी भी विधान सभा के फ़रियादी की समस्या हो वे गम्भीरता से सुनते थे एवं उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से पैरवी करते थे। उस वक्त जिले में सर्वाधिक फ़रियादी यदि किसी के जनता दरबार मे आते थे तो बेशक वो नाम पप्पू भरतौल का ही था।
परंतु 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने पप्पू भरतौल का टिकट काट दिया एवं डॉ राघवेंद्र शर्मा को टिकट दिया, इस सीट पर सपा, भाजपा एवं बसपा के बीच त्रिकोंड़िये मुक़ाबला होने की सम्भावनाएं लोगों को लगने लगी थी जिस से भाजपा की सीट कमज़ोर होती दिखाई दे रही जिसकी एक प्रमुख वजह पप्पू भरतौल के टिकट कटने से नाराज़ उनके समर्थक भी थे लेकिन समय रहते पप्पू भरतौल ने अपने समर्थकों को साध लिया एवं भाजपा के सच्चे सिपाही होने के नाते उन्होंने डॉ राघवेंद्र शर्मा को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाते हुए तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया।
आज जब कि पप्पू भरतौल विधायक नहीं है बावजूद इसके उनके जनता दरबार मे लगातार फ़रियादी अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उनके दर पर आते हैं पप्पू भरतौल भी पहले की ही तरह सभी फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनका निस्तारण कराने हेतु पैरवी करते हैं।
पप्पू भरतौल के समर्थकों को उम्मीद है जल्दी ही भाजपा हाई कमान पप्पू भरतौल पर भरोसा जताएगी हालांकि आगमी लोकसभा चुनाव 2024 में होने को हैं और बरेली से मौजूदा सांसद सन्तोष गंगवार के एज फैक्टर के कारण टिकट न मिलने की चर्चाओं का भी बाज़ार ख़ूब गरम है अब ऐसे में देखना ये होगा कि क्या भाजपा लोकसभा 2024 में राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पर अपना दांव खेलेगी या संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देगी.
बरहाल उनके समर्थक बेचैनी से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब भाजपा हाईकमान उनपर विश्वास जताकर लोकसभा 2024 चुनाव में उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करे या संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाज़े। इस सम्बंध में हमने पप्पू भरतौल से जब जानना चाहा कि यदि भाजपा हाईकमान द्वारा उनपर भरोसा जताया गया तो क्या वे लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेंगे इस पर पप्पू भरतौल ने बेबाकी से कहा –