एसडीएम को पशु आश्रय स्थल पर मिली भारी अनियमितता
टांडा(अम्बेडकरनगर) । एसडीएम टांडा द्वारा पशु आश्रय स्थल भडसारी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल पर भारी अनियमितता देखी गई पशु आहार नहीं पाया गया अव्यवस्था का आलम यह रहा कि पांच जानवर बीमार पड़े हुए थे जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है उप जिलाधिकारी टांडा ने सारी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम टांडा दीपक वर्मा द्वारा पशु आश्रय स्थल भड़सारी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल में भारी अव्यवस्था देखी गई इस दौरान पांच जानवरों की हालत दयनीय रही जिनमें दो जानवर जीवन और मृत्यु से जूझ रहे थे।
जानवरों के लिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था तो थी लेकिन चारे की व्यवस्था नाकाफी रही पशु आहार गायब मिला पशु आश्रय स्थल भडसारी में अन्य व्यवस्थायें भी खराब रही उपजिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा ने बताया कि सारी रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु आश्रय स्थल में भारी अव्यवस्था रहे पांच जानवर बीमार पड़े हुए थे जिनमें दो की हालत नाजुक रहे।