विद्युत विभाग में पोल का अकाल, हरे पेड़ के सहारे आपूर्ति में सूख गया पेड़
👉 *मामला अकबरपुर नगर के सदरपुर वार्ड का, ग्रामीण कर चुके हैं शिकायत*
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विद्युत विभाग ने बिजली के पोल खंभे के बजाए हरे पेड़ में ही बांध रखा है तार जबकि गांव वालों ने इसकी शिकायत कई बार आते जाते चेकिंग करने आए बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा की हरे पेड़ों से तार को खुलवा दीजिए क्योंकि पेड़ के कुछ हिस्से तार बांधने की वजह से सूखना शुरू हो गए हैं अगर इसे हटाया नहीं गया तो धीरे-धीरे पूरा पेड़ ही सूख जाएगा ।
शायद गांव वालों को यह नहीं पता था कि आज तक जितने अधिकारियों से उन्होंने शिकायत की उनके कानों में तेल पड़ा है गांव वालों ने जब विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गांव के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से इसकी शिकायत की लेकिन उनका भी रवैया इन अधिकारियों से भी कोई कम नहीं था।
गांव वालों ने बताया कि अधिकारी से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तक हमने शिकायत की लेकिन हमारी समस्या का निवारण नहीं हुआ हम लोग शिकायत करते ही रह गये। धीरे-धीरे कुछ महीनों बाद पेड़ पूरी तरह से सूख गया अक्सर देखा गया है कि नेता हो या मंत्री अथवा कोई जिले का जिम्मेदार अधिकारी जब भी कोई कार्यक्रम पड़ता है तो वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने की सलाह अक्सर देते रहते हैं।
लेकिन विद्युत कर्मियों को शायद हरे भरे पेड़ की खूबसूरती देखी नहीं गई उनकी एक गलती हरे भरे पेड़ को अब कहीं का न छोड़ा क्योंकि अब वह पूरी तरह से सूख चुका है मीडिया कर्मियों को इस बात का पता तब चला जब राज्य महिला कल्याण बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिले के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अचानक उसी गांव सदरपुर में पहुंची।
जहां उन्होंने एक दलित परिवार के साथ बैठकर भोजन किया था। वैसे भी उनके आने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए कोई कसर तक न छोड़ी । लेकिन गांव के कुछ लोगों ने मीडिया से बात कर पूरा घटनाक्रम बताया।