Local

मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आए भाजपा विधायक और परिवार के साथ दारोगा ने की अभद्रता

मीरजापुर : मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विंध्याचल आए उन्नाव के विधायक, उनके पिता व चाचा सहित पूरे परिवार के साथ विंध्याचल थाने में तैनात दारोगा ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर गाली- गलौज की। यही नहीं, दारोगा ने उनके साथ काफी देर तक अभद्रता की। जब विधायक ने दाराेगा को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता की। यह देख विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि यहां पुलिस गुंडा हो गई है। इन पर किसी का लगाम नहीं रह गया है। वे मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है। विधायक के साथ अभद्र करने की खबर लगते ही सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, कोतवाल नीरज पाठक के साथ पहुंचे और उनसे दारोगा की गलती के लिए माफी मांगी, लेकिन विधायक नहीं माने। उन्होंने मामले को विधानसभा में उठाने व मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही।

उन्नाव के विधायक अनिल कुमार सिंह अपने पिता व चाचा सहित परिवार के कुछ लोगों के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने बुधवार को विंध्याचल आए थे। उनकी और उनके पिता की गाड़ी मंदिर के पास पहुंची तो वहां मौजूद दारोगा वीरेंद्र सिंह ने उनके पिता व चाचा की गाड़ी रोक ली, जबकि विधायक की गाड़ी आगे बढ़ गई। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर उनको डाटने फटकारने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज शुरू कर दी।

इसकी जानकारी होने पर विधायक अनिल सिंह वहां आए तो उन्होंने अपना परिचय देते हुए दारोगा को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और विधायक के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे। मामले की जानकारी होने पर उनके पुरोहित हनुमान दत्त पाठक पहुंचे और मामले को शांत कराया। दारोगा के इस व्यवहार को देखकर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने बताया कि वे कई सालों से मां का दर्शन पूजन करने आ रहे है। हमेशा शांति से दर्शन पूजन करके चले गए है। कभी विधायक के प्रोटोकाल या सत्ता की हनक नहीं दिखाई, लेकिन यहां की पुलिसकर्मी गुंडा हो गए है। इसलिए हर किसी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। उनको किसी के साथ बातचीत करने की तमीज नहीं है।

स्थानीय लोगों ने भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से धाम प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी अभद्रता पर उतर आए है। वे हर किसी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। ऐसे कई मामले हो गए है, लेकिन डीएम एसपी शांत है। जबकि पंडा कुछ करते हैं तो उनके विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!