Video News : राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में SDM के माध्यम से 5 सूत्री ज्ञापन राज्यपाल को भेजा
टांडा(अम्बेडकरनगर)। समाजवादी पार्टी के नेताओ ने टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के माध्यम से 5 सूत्री ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को भेजा।
भेजे गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम सभाओ व नगर क्षेत्र में सरकारी विभाग के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से आम जनता बेहद परेशान है कहा कि बिजली विभाग द्वारा बुनकरों, व्यापारियों ,नागरिकों और किसानों का बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और चुन-चुन कर इनका उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाने और अघोषित विद्युत कटौती बंद किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि किसानों की फसलों में आग लगने से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए सेम्हरिया चौराहे और रामपुर कला चौराहे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए । नगर क्षेत्र की जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाय ।सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में फिरोज अहमद सिद्दीकी , महंत डा. चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी , संदीप आदि मौजूद रहे