Video News : टांडा : त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास
टांडा(अम्बेडकरनगर)टांडा में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने रविवार को दंगा नियंत्रण का अभ्यास त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को दंगाइयों से निपटने के टिप्स दिए गए। त्यौहारों के मद्देनजर टांडा पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न गुर सिखाए गए। पुलिसकर्मियों ने जरूरत पड़ने पर सभी यंत्रों के इस्तेमाल का परीक्षण किया।
इस ड्रिल का रिहर्सल पुलिसकर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने, दंगे की स्थिति से निपटने और दंगों पर नियंत्रण आदि के लिए तैयार किया गया। यह माक ड्रिल एसडीएम दीपक वर्मा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, सैक्टर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी, फायर सर्विस कर्मी एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसडीएम व सीओ ने दंगा नियंत्रण ड्रिल के रिहर्सल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों के साथ मंथन किया।
इस दौरान एसडीएम व सीओ ने अफसरों को दंगा नियंत्रण के सभी टिप्स आने चाहिए किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर हुई मॉक ड्रिल में पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ दंगा और बलवा नियंत्रण का अभ्यास कराया।
अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबड़ बुलेट से सही निशाना लगाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा एसएसआई सर्वेन्द्र अस्थाना, एस आई उपेंद्र कुशवाहा ,दरोगा वंदना अग्रहरी, कंपनी कमांडर सैय्यद शहशांह हुसेन कांस्टेबल गुफरान खान सत्यदेवआदि उपस्थित रहे.