Video News : रेलवे की जमीन पर अवैध सब्जी मंडी गुलजार, आरपीएफ, जीआरपी व सिविल पुलिस हो रही मालामाल
ओपी सिंह वैस
लखनऊ / जहां एक तरफ योगी जी बुलडोजर को लेकर पूरे यूपी में चर्चा का विषय बने हुए हैं तो वहीं लखनऊ राजधानी में खुलेआम रेलवे की जमीन पर योगी जी की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्बारा खुलेआम सब्जी मंडी लगवायी जा रही है और संबधित आरपी एफ, जी आरपी एवं स्थानीय पुलिस मालामाल हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग जो चारबाग से कानपुर रोड पर है और चंदरनगर चौराहे के सामने है और पीछे आलमबाग डीजल शेड की जमीन है और उ. रे को आपरेटिव बैंक भी है। अभी कुछ दिन पहले नगर निगम के अधिकारियों ने जमीन को अति क्रमण मुक्त करवाया था किन्तु आरपीएफ एवं जी आरपी ने एक मोटी रकम प्रति माह पर सौदा तय कर लिया। सूत्रों के अनुसार इस अवैध सब्जी मंडी में लगभग सैकङों दूकानें लगती हैं और प्रति दूकान दार से 200-300 रुपया प्रतिदिन ये पुलिस वाले वसूलते हैं। सबसे मजे की बात तो ये है कि ये सब ग्राहकों के साथ अभद्रता भी करते हैं।