Business

पहली बार इतनी कम कीमत के फोन में मिला Fingerprint lock, भारत आया ये धांसू स्मार्टफोन

इनफिनिक्स (Infinix) ने अपना एंट्री सेगमेंट स्मार्टफोन Smart 6 लॉन्च कर दिया है. ये फोन एंटी बैक्टीरियल बैक पैनल के साथ आता है. इस फोन की पहली सेल 6 मई को फ्लिपकार्ट के ज़रिए रखी जाएगी, और बता दें कि इस फोन की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, जो कि इसके 2जीबी और 64जीबी स्टोरेज के लिए है. स्मार्ट 6 को चार कलर ऑप्शन पोलर ब्लैक, हार्ट ऑफ ओशन, लाइट सी ग्रीन और स्टारी पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस.

Infinix Smart 6 में 6.6 इंच का स्क्रीन के साथ HD+ रेजोलूशन, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. ये 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जो इन-बिल्ट 2GB LPDDR4X रैम और अडिशनल 2GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया गया है.

ये फोन Android 11 (गो एडिशन) पर काम करता है. इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एक 12nm Helio A22 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, और स्मार्ट 6 को 3-इन-1 एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है, इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में इनफिनिक्स स्मार्ट 6 इकलौता ऐसा डिवाइस है जो सिक्योरिटी के लिए डेडिकेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर/फेस अनलॉक फीचर है.

सस्ते फोन में मिलेगी 5000mAh की बैटरी

इनफिनिक्स स्मार्ट 6 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. इसमें सेकेंडरी कैमरा एक डेप्थ लेंस है. ये स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है, और डिस्प्ले के नीचे एक डेडिकेटेड LED फ्लैश आता है. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!